आज के समय में अलग अलग मोबाइल कंपनियां अलग अलग स्मार्टफोन की पेशकश करती है। आज हम ऐसे फोन की पेशकश करने जा रहे हैं जो कभी हैंग नहीं होते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

1. Oneplus 6T
वनप्लस 6T एक शानदार स्मार्टफोन है। यह स्नैपड्रेगन 845 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। डिवाइस 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन 6.41 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 16 और 20 एमपी कैमरा है जिसका अपर्चर 2.7 है। स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 16 एमपी है जो 25mm लेंस के साथ आता है।

2. Samsung Galaxy S8
मार्केट में कई दमदार प्रोसेसर वाले फोन मौजूद हैं लेकिन सैमसंग के इस फोन में क्वालकॉम Snapdragon 835 दिया गया है। यह एक दमदार स्मार्टफोन है जो कभी हैंग नहीं होता है। डिवाइस काफी दमदार है और इसकी कीमत ₹45,990 है।

3. Google Pixel 2
हैवी गेम्स खेलने के लिए ये फोन बेस्ट है। यह कई शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। 4 जीबी रैम के साथ डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है इसकी कीमत 849 डॉलर (करीब 55000 रुपए) है। लेकिन इसका डिस्प्ले केवल 5 इंच ही है।

4. Xiaomi Mi Mix 2
यह भी एक दमदार फोन है जो अच्छे अच्छों को टक्कर देता है। फीचर्स और प्रोसेसिंग के बात करें तो ये फोन आइफोन X को टक्कर देता है। डिवाइस स्नैपड्रेगन 835 और 8 जीबी रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 31,904 रुपए है।

5. Nokia 8
HMD ग्लोबल ने कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन को लांच किया था जो बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इसकी कीमत ₹36,999 है। स्मार्टफोन MSM8998 स्नैपड्रैगन 835 फोन को हैंग नहीं होने देता। डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। इसकी रैम 4+6 जीबी है।

Related News