Reliance Jio के लॉन्च होने के महज दो साल के बाद ही देशभर में करोड़ों यूजर्स हो गए। JIO कंपनी ने लॉन्च होने के बाद अपने फीचर फोन को भी पेश किया और उसकी भी काफी संख्या में बिक्री हुई। अब GSMArena ने रिपोर्ट दी है कि Jio जल्द ही मार्केट में एक और तहलका मचाने जा रहा है। कंपनी जल्द ही जियो स्मार्टफोन (Jio Smartphone 3) को लॉन्च करने जा रही है।

फोन में 2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है।बताया गया है कि Jio फोन 3 में 5 मेगापिक्सल का बैक सेंसर होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर। फोन की कीमत INR is 4,500 होगी जो US $ 60 के बराबर है।

रिपोर्ट में सामने आया है कि Jio Phone 3 में पांच मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और सामने की ओर दो मेगापिक्सल का कैमरा होगा। स्मार्टफोन Jio Phone 3 में कौन सी चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी नहीं पता चला है कि जियो फोन 3 एक एंड्रॉयड फोन होगा या फिर KaiOS वर्जन पर चलेगा।

Related News