Motorola का नया जलवा , लॉन्च किया सस्ता 5G फोन, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन मामले में बाकि फ़ोन को जबरदस्त टक्कर
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Motorola को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही थी कि कंपनी एक नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब कंपनी ने Moto G Stylus 2021 का 5जी वेरिएंट Motorola Moto G Stylus 5G लॉन्च कर दिया है।
Motorola Moto G Stylus 5G की स्पेसिफिकेशन
डिवाइस में आपको 6.8-इंच FHD+ मैक्स विजन डिसप्ले देखने को मिलेगा जो इसके 4G वर्जन की तरह ही है। Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 480 SoC प्रोसेसर से लैस यह एक बजट 5G फोन है। इसके अलावा इस मॉडल को 6GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन में मौजूद माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (1TB) के माध्यम से अभी भी बढ़ाया जा सकता है।
Motorola Moto G Stylus 5G का डिजाइन
कंपनी ने Moto G Stylus 5G को स्टाइलस पेन के साथ पेश किया है जो कि फोन के बॉटम में इन्सर्ट स्पेस पर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें होल पंच कटआउट दिया गया है। इसके रियर में कैमरा के लिए रेक्टेंगुलर सेटअप दिया गया है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर को मोटोरोला लोगो के साथ फिक्स किया गया है। इसके बॉटम में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक के साथ ही स्पिकर ग्रिल भी दिया गया है। वहीं राइट साइड वॉल्यूम बटन और पावर बटन्स हैं।
इसके अलावा फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 4G वर्जन का 2MP का डेप्थ कैमरा है, लेकिन 2MP मैक्रो सेंसर को 5MP के साथ बदल देता है। 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। मोटोरोला ने अपने स्पॉट कलर फोटो फीचर को वीडियो में भी लाया है, जिससे आप एक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और केवल एक ही रंग दिखाई दे सकता है जबकि अन्य ब्लैक एंड व्हाइट हैं। इसमें एक ऑप्शन डुअल कैप्चर भी है जो आपको फोन के दोनों तरफ से एक साथ रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है।
Motorola Moto G Stylus 5G की कीमत
Moto G Stylus 5G की बिक्री 14 जून से शुरू होगी और यह Amazon और Motorola की आधिकारिक वेबसाइट पर Cosmic Emerald में उपलब्ध होगा। अगर बात करें कीमत की तो डिवाइस को $399 (लगभग 29,000 रुपए) में लॉन्च किया गया है।