इन दिनों फोल्‍डेबल हैंडसेट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है , बहुत से कंपनी अपने अपने फोल्‍डेबल हैंडसेट बना रही है, बात करे कंपनी मोटोरोला की तो अपने पहले फोल्‍डेबल फोन मोटोरोला रेजर को जल्‍द भारत में लॉन्‍च कर सकती है। मोटोरोला ने ट्विटर पर एक टीजर जारी किया है। आपको बता दें कि भारत में मोटोरोला रेजर (2019) को मुकाबला फ्लेक्सिबल स्‍क्रीन के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्‍सी फोल्‍ड से होगा। इस फोन में सेकेंड्री डिस्‍प्‍ले है जिसका नाम क्विक व्‍यू पैनल दिया है।

आपको बता दें कि मोटोरोला ने अभी मोटोरोला रेजर(2019) को बीते महीने यूएस में लॉन्‍च किया था जिसकी कीमत 1,499.99 (लगभग 1,06000 रुपए )डॉलर थी। कंपनी भारत में इसकी क्‍या कीमत तय करेगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।


मोटोरोला रेजर के स्‍पेशिफिकेशन की बात करें तो स्‍क्रीन के दोनों हिस्‍सों के बीच कोई गैप नहीं होता है। फोल्‍ड होने के बाद आपको 2.7 इंच की सेकेंड्री क्विक व्‍यू डिस्‍प्‍ले मिलेगी। इसमें 16 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो फोल्‍ड होने पर सेल्‍फी कैमरा का काम भी करता है। कंपनी ने इसमें नाइट विजन मोड भी दिया है।

Related News