माइक्रोमैक्स जल्द लॉन्च करेगा नई इन सीरीज स्मार्टफोन, फीचर्स आए सामने
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही देश में अपनी नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पूरी तरह से भारत में बनी नई In सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि माक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने शुक्रवार को माइक्रोमैक्स इन सीरीज को लेकर अनाउसमेंट कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को गीकबेंच लिस्टिंग कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस नई मेड-इन इंडिया स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 10 हजार रुपये के कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, माइक्रोमैक्स इन 1ए के ग्राहकों को मिडियाटेक एम6765वी चिपसेट मिलेगा जो कि वास्तव में मिडियाटेक हेलियो पी35 का प्रोसेसर है। लिस्टिंग की गई अपकमिंग माइक्रोमैक्स इन 1ए एन्ड्रॉएड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नजर आ रहा है। फिलहाल इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नही आई है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यह मेड-इन इंडिया फोन कम कीमत के साथ कई बड़े ब्रैंड के मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है।
ग्रीकबिच पर इस स्मार्टफोन को सिंगर कोर टेस्ट में 907 प्वाइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 4357 प्वाइंट्स मिले है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में कई सस्ते फोन्स को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।हालांकी भारत के ग्राहकों को इस फोन के लिए कुछ महीने का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकी अभी खुद माइक्रोमैक्स की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नही की गई है।