अगर आप LG स्मार्टफोन्स के मुरीद रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दक्षिण कोरिया की कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को कहा है कि वह नुकसान में चल रही अपनी स्मार्टफोन डिवीजन के प्रॉडक्शन और सेल्स को बंद करेगी। यानी, जल्द ही मार्केट में आपको LG के स्मार्टफोन नहीं मिलेंगे। यह पहला ऐसा बड़ा ऐलान है, जिसमें कोई दिग्गज ब्रांड स्मार्टफोन मार्केट से पूरी तरह बाहर हो रहा है। यह बात रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। LG इंडिया ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि फिलहाल हमारे मोबाइल प्रॉडक्ट्स सप्लाई बने रहने तक मार्केट में उपलब्ध होंगे।

स्मार्टफोन में कई इनोवेशंस लेकर आई LG
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह अपने इस बिजनेस के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। एलजी को करीब 4.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि इस बिजनेस के कुछ हिस्से को वियतनाम के विनग्रुप को बेचने की बातचीत डील की शर्तों के कारण नहीं सफल हो पाई। एलजी, स्मार्टफोन मार्केट में कई इनोवेशंस लेकर आई है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे भी शामिल हैं।

Related News