Lenovo स्मार्टफोन कंपनी ने एक इवेंट के दौरान अपने नए मॉडल Lenovo Z6 Pro की जानकारी दी है। Lenovo कंपनी जल्द ही नए Lenovo Z6 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वे Lenovo Z6 Pro को 5G नेटवर्क के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकता है। जिसकी मदद से आप ज़्यादा Resolution वाले वीडियो और फोटो देख सकेंगे। तो चलिए जानते है कि इस स्मार्टफोन में और क्या - क्या फीचर्स दिए गए है।


Lenovo Z6 Pro के खास फीचर्स -
Lenovo स्मार्टफोन कंपनी ने नए मॉडल Lenovo Z6 Pro से पर्दा हटाते हुए इसके शानदार फीचर से भी पर्दा हटा दिया है। Lenovo के Lenovo Z6 Pro स्मार्टफोन 5G नेटवर्क भी दिया गया है। 5G नेटवर्क से आप Hyper Quality वीडियोज , फोटोज देख सकेंगे। इसके आलावा इस नए स्मार्टफोन में 'HyperVision' कैमरा भी दिया जाएगा , जो next generation टेक्नोलॉजी के साथ आपको मिल सकेगा।

वहीं अब LG, Huawei, Xiaomi, ZTE, OnePlus, Oppo और Sony स्मार्टफोन ब्रांड भी नए फ़ोन में 5G नेटवर्क लाने की तैयारी में है। इसके आलावा इस फ़ोन के बारे में अभी और जानकारी अभी नहीं मिल पायी है, जल्द ही इस फ़ोन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Related News