बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया को छोड़ अब खेतो में काम करते दिखे ये एक्टर
सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं, कभी वो अपने गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो कभी अपनी फोटो को लेकर, हाल ही में तो सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद भी वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे। फिलहाल सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो फार्म हाउस पर फसल उगाते नजर आ रहे हैं।
जी हां सलमान खान लॉकडाउन के समय से ही अपने पनवेल फार्महाउस पर हैं और यहां पर उनके साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं, सलमान खान इस फोटो में खेतों के बीचो बीच नजर आ रहे हैं। सलमान की ये फोटो काफी वायरल हो रही है।
सलमान खान ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम, जय जवान, जय किसान.' वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे,प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।