Techno news: जानिए मोबाइल चार्जर पर क्यों बना होता है यह अनोखा सिंबल
टेक्नोलॉजी डेस्क। मोबाइल चार्जर का उपयोग करते समय अक्सर आपने देखा होगा कि मोबाइल चार्जर पर अलग-अलग तरह के निशान बने होते हैं जिनमें से कुछ निशान के बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों आज हम आपको मोबाइल चार्जर पर बने अनोखे सिंबल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ISIEC Symbol कहा जाता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें 8 की तरह दिखने वाला ये सिंबल एक सर्टिफ़िकेशन मार्क होता है, जो हो यह बताता है कि जिस मोबाइल चार्जर को आप उपयोग कर रहे हैं वो सभी सेफ़्टी मानकों पर खरा उतरा है।जिन मोबाइल चार्जर पर यह निशान बना होता है वह असली और अच्छी क्वालिटी का चार्जर होता है।