Aadhaar card में फोटो खराब क्यों आती है, जानिए वजह
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज पूरे भारतवर्ष में आधार कार्ड लागू कर दिया गया है। हम आपको बता दें कि भारत में शायद ही कोई व्यक्ति बचा होगा जिसका आधार कार्ड नहीं बना हो। दोस्तों अधिकतर आपने देखा होगा कि आधार कार्ड में लगभग सभी लोगों की फोटो बेहद खराब और धुंधली आती है। दोस्तों आज हम आपको बता दें कि आखिर क्यों आधार कार्ड में जाकर फोटो खराब और धुंधली आती है।
1.दोस्तों हम आपको बता दे कि अधिकतर ई मित्र वाले सस्ता और लो क्वालिटी का वेब कैम उपयोग करते हैं, जिस कारण आधार कार्ड में फोटो बेहद धुंधली और खराब आती है।
2.दोस्तो आपने देखा होगा कि जिस शॉप या रूम में आधार कार्ड बनाया जाता है वहां पर रोशनी की बहुत कमी होती है। दोस्तों यह भी आधार कार्ड में फोटो गंदी आने की एक वजह है।
3.दोस्तों हम आपको बता दें कि स्टोरेज की कमी या कंप्रेस डाटा के कारण ज्यादा से ज्यादा डाटा कम स्पेस में सेव किया जा सके। जिस कारण फोटो बहुत छोटी हो जाती है इसलिए फोटो बद्दी या अटपटी दिखने लगती है ।