टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तो पूरी दुनिया में अलग-अलग कंपनियों की सिम कार्ड उपलब्ध है, जिसे मोबाइल में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है। लगभग सभी कंपनियों के सिम कार्ड का एक कोना हमेशा कटा हुआ होता है, हालांकि इसकी खास वजह के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। दोस्तों असल में मोबाइल सिम का एक कोना इसलिए काटा जाता है, ताकि लोग आसानी से समझ जाए की सिम किस ओर से सीधी और किस ओर से उल्टी है। दोस्तों सिम के जैसे ही मोबाइल में भी जहां सिम लगाया जाता है वहा भी एक ऐसा ही खाचा बना दिया गया, जिसके की फ़ोन में सिम लगाने में आसानी हो।

Related News