8,000 रुपए से कम की कीमत में उपलब्ध ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स
समय के साथ फोन्स को अपग्रेड करना जरूरी होता है। ऐसे में हम सभी एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक डेढ़ साल तक करने के बाद नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं लेकिन यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो 8000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं।
तो आइए जानते हैं ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में।
1 . Samsung Galaxy M10
यह स्मार्टफोन 6.22 इंच स्क्रीन के साथ आता है और फोन की रैम 2GB है। डिवाइस 13+5 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 mAh है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹7,990 है।
2 . Huawei Honor 9i
यह स्मार्टफोन 5.9 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और फोन की रैम 4GB है। डिवाइस 16+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है और फ्रंट कैमरा 13+2 मेगापिक्सल है। इस स्मार्टफोन को बैकअप देने के लिए 3340 mAh की लॉन्ग लास्टिक बैटरी लगी हुई है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹8,000 है।
3 . Vivo Y91i
यह स्मार्टफोन 6.22 इंच स्क्रीन के साथ आता है और फोन की रैम 2GB है। डिवाइस 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। स्मार्टफोन की बैटरी 4030 mAh है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹7,990 है।
4 . Redmi Go
यह स्मार्टफोन 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और फोन की रैम 1GB है। डिवाइस 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को बैकअप देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹7,990 है।
5 . Coolpad Cool 3
यह स्मार्टफोन 5.71 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और फोन की रैम 2GB है। इस स्मार्टफोन में इसमें 8+0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। स्मार्टफोन को बैकअप देने के लिए 3000 mAh की लॉन्ग लास्टिक बैटरी है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹5,999 है।