कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। वहीं हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए देशवासियों से रविवार को 9 बजे, 9 मिनट तक के लिए दीया जलाने की अपील की है। अब सवाल ये उठता है कि मोदी ने ऐसा करने को क्यों बोला , अब हम आपको इसके पीछे की वजह बताते है।


अंक शास्त्र में 5 तारीख, रविवार का दिन और 9 अंक बेहद ही खास महत्व रखते हैं और इस दौरान दीया जलाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

अंक विज्ञान में 5 अंक को स्वामी बुध का अंक माना गया है। अंक शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह गला, फेफड़ा और मुख का कारक होता है। वहीं कोरोना वायरस से फेफड़े पर ही प्रभाव डालता है। ऐसे में इस दिन दीया जलाना शुभ माना जा रहा है।


सूर्य ग्रह को सेहत से जुड़ा हुआ माना जाता है और सूर्य़ ग्रह की पूजा करने से व्यक्ति की सेहत सही बनीं रहती है। शास्त्रों के अनुसार रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित है और इस दिन दीपक जलाना प्रकाश का प्रतीक माना जाता है।

9 अंक को शास्त्रों में बेहद ही शुभ माना गया है। हमारे कुल ग्रह भी 9 हैं और ये अंक मंगल ग्रह का प्रतीक भी है। ऐसे में इस अंक की विशेषता और बढ़ जाती है। मंगल ग्रह को सौरमंडल का सेनापति माना जाता है और ये ग्रह अन्धकार को नष्ट कर देते है।

Related News