लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बुगाती के नाम से आप भली-भांति परिचित है, क्योंकि दुनिया के लगभग हर कोने में बुगाती की गाड़ी आपको देखने को मिल जाएगी, जो सुपर फास्ट और लग्जरी कारे बनाती है। दोस्तों अधिकतर लोगों को बुगाटी कंपनी के बारे में ज्यादा मालूम नहीं है। आज हम आपको बुगाती कंपनी से जुड़ी खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बुगाती, फ्रांस देश की कंपनी है, जो अपनी उच्च गुणवत्ता एवं बेहतरीन कारो के निर्माण कार्य के लिये पहचानी जाती है। बता दे की बुगाती निगम की स्थापना साल 1909 में फ्रांस में आलासे के मोलशें में हुई थी। दोस्तो वर्तमान में बुगाती कंपनी के मालिक के रूप में Volkswagen Group को पहचाना जाता है, यह एक जर्मन मल्टीनेशनल आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन है, जो बुगाती के अतिरिक्त ऑडी, बेंटले, डुकाटी, जेत्ता, लैंबॉर्गिनी एवं पोर्शे जैसी फेमस ब्रांडों की कारो को बेचता है। हम आपको बता दें कि इसका इसका मुख्यालय जर्मनी के वुल्सबर्ग में स्थित है।

Related News