World's smallest escalator: जानिए कहां लगा है दुनिया का सबसे छोटा एस्केलेटर
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज दुनिया तकनीकी तौर पर काफी आगे बढ़ चुकी है, उसका ही नतीजा है कि बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में सिढ़ीयों के साथ-साथ एस्केलेटर भी लगाया जाता है, जिस पर आसानी से आप कई मंजिल चढ़ सकते हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आज बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और इमारतों में ऊंचे ऊंचे एस्केलेटर लगाए गया है, जो स्वचालित सिढ़ीयों होती है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे एस्केलेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दुनिया का सबसे छोटा एस्केलेटर जापान के कावासाकी में More’s department store के बेसमेंट में लगा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एस्केलेटर केवल 32.4 इंच (43.3. सेमी) ऊँचा है, जिसमें मात्र 5 स्टेप्स हैं।