नए साल की शुरुआत होने वाली है और बस चंद दिनों में 2020 खत्म हो रहा है, लेकिन 2021 की शुरुआत के साथ ही टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे कुछ होम अप्लाइंस महंगे हो सकते हैं। गौरतलब है कि अगले साल से इन होम अप्लाइंस के प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले मुख्य मेटेरियल, जैसे की कॉपर, एल्यूमिनियम और स्टील की कीमतें बढ़ेंगी, रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से इन होम अप्लाइंस की भी कीमतों में 10% तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।


एलजी, पैनासॉनिक और थॉमसन जैसी कंपनियों के होम अप्लाइंस खास कर टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पॉपुलर हैं, इन कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि सोनी ने अभी तक क्लियर नहीं किया है कि वो अपने होम अप्लाइंस कैटिगरी को महंगा करेगी या नहीं।


ऐसे में आपको बता दे अगर आप नए साल में अपने घर के लिए कुछ होम अप्लाइंस खरीदने की सोच रहे है तो आप आज ही खरीद ले क्योकि 1 जनवरी से सब महंगे हो जाएंगे।

Related News