बस कुछ दिन और, 5G नेटवर्क कैसे करेगा काम? तेज स्पीड के अलावा और क्या है खास
अभी हाल में ही खबर आई थी भारत सरकार ने 5G ट्रायल की अनुमति दे दी है, किसी को 5G नेटवर्क का इंतिजार है 5G सेलुलर टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है. ये 4G नेटवर्क का अगला वर्जन है. 5G में यूजर्स को ज्यादा स्पीड, कम लेटेंसी और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देखने को मिलेगा,आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
5G नेटवर्क 4G के स्पेक्ट्रम को को कवर नहीं करेगा, ये इसके लिए 5GNR (न्यू रेडियो) एयर इंटरफेस का उपयोग करेगा, इसके अलावा ये ज्यादा बैंडविथ वाले टेक्नोलॉजी जैसे mmWave और sub-6 GHz बैंड्स को यूज करेगा।
इंटरनेट स्पीड के हिसाब से बात करें तो 5G की स्पीड 4G से काफी ज्यादा होगी, 4G की पीक स्पीड 1 GBPS तक है, वहीं, 5G की पीक स्पीड की बात करें तो ये 20 GBPS तक है, इस स्पीड को पाने के लिए 5G सभी तरह के स्पेक्ट्रम को यूज करता है।
स्पीड के अलावा भी 5G कई जगह काम आने वाला है, इससे कनेक्टिविटी भी काफी बढ़िया होने वाला है। 5G टेक्नोलॉजी से ड्राइवरलेस कार, हेल्थकेयर, वर्चुअल रियल्टी, क्लाउड गेमिंग के लिए भी नए रास्ते खोलेगा।