रिलायंस जियो और एयरटेल ज्यादा से ज्यादा अपने साथ नए ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं। दोनों कंपनियां एक के बाद एक प्लान लेकर आ रही हैं। अगर देखा जाये तो हर दिन मिलने वाले 1GB डेटा के मामले में जियो कंपनी एयरटेल से काफी आगे है। क्योंकि जियो कंपनी रोजाना 1GB डेटा मात्र 149 रुपये में उपलब्ध करा रही है। जबकि एयरटेल कंपनी का रोजाना 1GB डेटा वाला प्लान 199 रुपये में आता है।

रिलायंस जियो अपने 149 रुपये वाले प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा देता है। यानी इस तरह जियो यूजर्स टोटल 24 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल के साथ ही रोजाना 100 SMS की भी सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है।


एयरटेल अपने 199 रुपये वाले प्लान के साथ रोज 1 जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। एयरटेल का प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस तरह यूजर्स कुल 24 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा 30 दिनों तक के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, फ्री हेलो ट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक और Airtel Xstream का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Related News