Jio vs Airtel vs Vi: मात्र 9 रुपये से कम में मिलेगा 4GB और फ्री कॉलिंग का फायदा
कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण इस समय लगभग सभी लोग घर से काम कर रहे हैं। घर से आसने से काम करने के लिए एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। ऐसे आज हम आपको Jio, Airtel और Vi के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको रोज 4GB तक डेटा, फ्री कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इन खास प्लान्स के बारे में:
Vi का 449 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में कंपनी हर दिन 4GB डेटा ऑफर कर रही है। एयरटेल और जियो की तुलना में Vi का यह प्लान इसलिए खास है क्योंकि इस प्लान में डबल डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ 56 दिन की वैलिडिटी और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में अडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर भी दिया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है। ऐसे में ये प्लान आपको रोज के खर्च के हिसाब से 9 रुपये से भी कम का पड़ता है।
Jio का 444 रुपये वाला रिचार्ज पैक
444 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है। इस पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 112 जीबी डेटा का फायदा इस रिचार्ज पैक में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से डेटा खर्च किया जा सकता है। बात करें वॉइस कॉलिंग की तो यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ऑफर करता है। इस पैक में हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में मुफ्त ऑफर किया जाता है।
Airtel का 558 रुपये वाला रिचार्ज पैक
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर इस प्लान को पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 3जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। ये प्लान भी 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। फिलहाल ये प्लान 3जीबी डेटा के साथ आने वाला प्लान सबसे सस्ता प्लान है। बता दें कि एयरटेल के पास फिलहाल 4 जीबी डेटा प्लान नहीं है।