ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, IPhone XR की कीमत में हुई भारी कटौती
अगर आप आईफोन के लवर हैं तो अब आपका भी आईफोनखरीदने जक सपना पूरा होगा क्योकि AMAZON सेल के तहत अमेजॉन की इकॉमर्स वेबसाइट पर आपको एप्पल IPHONE XR मॉडल पर भारी-भरकम छूट देखने को मिल रही है। एप्पल ने अपनी एक्स सीरीज साल 2018 में लांच की थी जिसकी कीमत बहुत ही ज्यादा थी पर अमेजॉन सेल के तहत आईफोन XR की कीमत ₹17000 तक घट गई है ।
इस फोन में आपको 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 1792 * 828 पिक्सल है। इस फोन में आपको A12 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा, जो की बहुत ही दमदार प्रोसेसर है। यह फोन छह कलर वेरिएंट में आता है। फोन की बॉडी की बात करें तो फोन की बॉडी एयरोस्पेस एलमुनियम ग्लास से बनी हुई है।
वहीं अगर इस फोन के कैमरे के बारे में बात की जाए तो इस फोन का फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है और रीयर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।फोन में आपको 2942 एमएच की बैटरी मिलती है।