एक बार फिर Lockdown में Jio का धमाकेदार ऑफर, फ्री मिलेगा एक्स्ट्रा data रोज
टेलीकॉम कंपनी Relaince Jio अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार नए-नए प्लान पेश करती आई है। अब कंपनी ने दोबारा 'Jio Data Pack' को लॉन्च किया है। इस पैक के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त में चार दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा। कंपनी ने इस पैक को पहली बार मार्च 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था और इसे महीने के आखिर तक यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना भी शुरू कर दिया था।
हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा का फायदा यूजर्स को मौजूदा प्लान पर ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने पिछले महीने 2जीबी डेली डेटा बेनिफिट ऑफर करने वाले 'Jio Data Pack' को लॉन्च किया था।
27 अप्रैल से अकाउंट में हो रहा क्रेडिट जियो डेटा पैक के तहत कंपनी हर दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। कंपनी ने एक्स्ट्रा डेटा को 27 अप्रैल से यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। मान लीजिए आपके जियो नंबर पर 599 रुपये वाला प्लान ऐक्टिव है जो डेली 1.5जीबी डेटा देता है, तो इस ऑफर के तहत आपको रोज मिलने वाला डेटा कुल 3.5जीबी हो जाएगा।