रिलायंस जियो समय समय पर अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई ऐसे प्लान्स लाता है जिनमे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलती है। इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के 98 रुपए वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान को जियो ने एक साल के लिए बंद कर दिया था लेकिन अब दोबारा शुरू कर दिया है। लेकिन इसमें जियो ने एक खास सुविधाओं को कम कर दिया है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी जिसे अब 14 दिनों की ही रखी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जियो के 98 रुपए वाले प्लान में हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जियो ऐप्स एक्सेस मिलता है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB हाई स्पीड डेटा और साथ में 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ यूजर्स को मिलेगा। इस प्लान को जियो की साइट के साथ MyJio ऐप, Google पे और पेटीएम सहित थर्ड पार्टी ऐप से खरीद सकते हैं।

पहले मिलती थीं ये सुविधाएं

जियो ने इस प्लान को पिछले साल मई में बंद किया था। इसमें 28 दिनों के लिए 300 SMS के साथ 2GB हाई-स्पीड डेटा और जियो-टू-जियो फ्री कॉल की सुविधा मिलती थी।

Jio ने पेश किए और भी कई प्लान

इसके अलावा जियो ने जियो फोन यूजर्स के लिए भी दो नए प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स की कीमत क्रमश 39 रुपये और 69 रुपये है। इन दोनों प्लांस की वैलिडिटी 14 दिनों की है। 39 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 100MB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ यूजर्स को मिलेगा। वहीं 69 रुपये वाले प्लान में आपको प्रतिदिन 500MB डेटा मिलेगा और इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। दोनों प्लान में प्रतिदिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर आप 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों प्लान्स में यूजर्स जियो के ऐप्स JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।

Related News