रोल आउट हुआ गूगल का नया फीचर,अब गूगल सर्च से निजी जानकारियां हटाना हुआ आसान,नजर डाले
फिलहाल यूजर्स को अपनी निजी जानकारियां गूगल सर्च से हटाने के लिए सपोर्ट पेज पर जाना होता है। वहां से यूजर को एक फॉर्म भरके निजी जानकारियों वाले URL की जानकारी देनी होती है। गूगल सपोर्ट पेज का फॉर्म भरने के बाद यूजर्स की निजी जानकारियां सर्च से हट जाती है।
लेकिन अब गूगल ‘रिजल्ट्स अबाउट यू ’ टूल के जरिए यूजर्स अपनी निजी जानकारियां जैसे कि घर का अड्रेस, ई-मेल अड्रेस, फोन नंबर आदि गूगल सर्च से हटा सकेंगे। इस टूल को ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को गूगल सर्च के साथ दिए गए ओवरफलो मैन्यू के तीन डॉट्स पर टैप करना पड़ेगा। मौजूदा ‘अबाउट थिस रिजल्ट ’ मैन्यू के अंदर नीचे की तरफ यूजर को यह नया टूल दिखेगा।
नए ‘रिजल्ट्स अबाउट यू ’ टूल में यूजर्स अपनी निजी जानकारियां डिलीट किए जाने के प्रोग्रेस को भी देख सकेंगे। यहां यूजर को अप्रूव किए गए, इन प्रोग्रेस और आल रिक्वेस्ट का ऑप्शन दिखेगा। यही नहीं, अगर आप अपनी निजी जानकारियां गूगल सर्च से हटाना चाहते हैं तो आपसे यह पूछा भी जाएगा कि किस वजह से आप ये जानकारियां हटाना चाहते हैं।
गूगल आपकी किसी निजी जानकारी को सर्च से हटाने से पहले दिए गए URL की अच्छी तरह से जांच करेगा, जिसके बाद आपके रिक्वेस्ट पर किसी भी तरह की कार्रवाई की जाएगी। आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाने के बाद निजी जानकारियां गूगल सर्च से हट जाएंगीं।
इस साल आयोजित गूगल I/O 2022 में गूगल ने इस फीचर के बारे में डिटेल शेयर किया था। फिलहाल इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।