दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो एक के बाद एक प्लान लेकर आ रही है, बात करे प्लान की तो उपभोक्ताओं ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए आज Jio ने नए ‘ऑल इन वन’ प्लान का पैक लॉन्च किया है। कंपनी ने इन नए प्लान्स के जरिये ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मुफ्त में मिलेगी। आपको बता दें कि IUC कॉलिंग के जरिए यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। वहीं, जियो से जियो पर कॉलिंग पहले की तरह मुफ्त रहेगी। तो चलिए जानते है Jio ऑल-इन-वन प्लान के बारे में।

Jio का नया ₹ 222 रिचार्ज प्लान:

इस प्लान में अनलिमिटेड Jio कॉलिंग और नॉन-जियो नंबर पर 1,000 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है। 1000 मिनट्स पूरा होने के बाद यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की IUC शुल्क लिया जाएगा।

  • 2GB / दिन हाई स्पीड डेटा। इसके बाद, 64 केबीपीएस अनलिमिटेड डेटा।
  • Jio Apps सब्सक्रिप्शन और100 एसएमएस / दिन
  • वैधता - 28 दिन (1 माह)


Jio का नया ₹ 333 रिचार्ज प्लान:

इस प्लान में अनलिमिटेड Jio कॉलिंग Jio से नॉन-Jio मोबाइल 1,000 मिनट तक फ्री हैं। 1000 मिनट्स पूरा होने के बाद यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की IUC शुल्क लिया जाएगा।

  • 2GB / दिन हाई स्पीड डेटा। इसके बाद, 64 केबीपीएस अनलिमिटेड डेटा।
  • Jio Apps सब्सक्रिप्शन और100 एसएमएस / दिन
  • वैधता - 56 दिन (2 महीने)

Jio का नया's 444 रिचार्ज प्लान:

इस प्लान में अनलिमिटेड Jio कॉलिंग Jio से नॉन-Jio मोबाइल 1,000 मिनट तक फ्री हैं। 1000 मिनट्स पूरा होने के बाद यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की IUC शुल्क लिया जाएगा।

  • 2GB / दिन हाई स्पीड डेटा। इसके बाद, 64 केबीपीएस अनलिमिटेड डेटा।
  • Jio Apps सब्सक्रिप्शन और100 एसएमएस / दिन
  • वैधता - 84 दिन (3 महीने)

Related News