टेक डेस्क। पिछले करीब दो साल से टेलीकॉम बाजार में तहलका मचाने वाली रिलायंस जियो कंपनी अब स्मार्टफोन मार्किट में कदम रखने जा रही हैं। सिम सर्विस से शुरुआत करने वाली जियो ने वाईफाई, ब्रांडबैंड और डीटीएच में भी हाथ आजमाया। जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम सेक्टर का रूप काफी बदल गया। इसके बाद जियो ने दो फीचर फोन भी बाजार में उतारे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया।

टेलीकॉम सेक्टर और फीचर फोन बाजार में अभूतपूर्व सफलता के बाद जियो अमेरिकन कंपनी फ्लेक्स (FLEX) से स्मार्टफोन बनाने के बारे में विचार-विमर्श करने में लग गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो फ्लेक्स से 10 करोड़ स्मार्टफोन बनवाने पर चर्चा कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे अमेरिका की मोबाइल मेकर कंपनी फ्लेक्स कॉन्ट्रैक्ट पर स्मार्टफोन तैयार करती हैं। हालांकि जियो और फ्लेक्स के जुड़ने की ये सिर्फ खबरे हैं।

टेक जगत के कई जानकारों का कहना हैं कि, जियो कंपनी एक बड़े ऑर्डर को लेकर चर्चा कर रही हैं। जिसके तहत स्मार्टफोन बाजार में बड़ी से बड़ी हिस्सेदारी ले सके। वही दूसरी ओर फ्लेक्स कंपनी भी इस बड़े ऑर्डर के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट की मांग कर रही हैं। स्वाभाविक हैं यदि जियो स्मार्टफोन बाजार में आते हैं तो इनकी कीमत कम होने की वजह से अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन सस्ते कर सकती हैं।

Related News