जियो और एयरटेल भी रह गए पीछे Vi ने लॉन्च किया 99 रुपये और 109 रुपये वाला प्लान
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी Vi अपने यूजर्स के लिए दो सस्ते प्लान लेकर आई है। लॉन्च हुए ये प्लान 99 रुपये और 109 रुपये के हैं। कंपनी इन सस्ते प्लान में यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट ऑफर कर रही है।
वोडाफोन-आइडिया का 98 रुपये वाला प्लान
Vi का यह प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूसेज के लिए 1जीबी डेटा दे रही है। खास बात है कि इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में कंपनी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दे रही है।
वोडाफोन-आइडिया का 109 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको 20 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। डेटा की बात करें तो इस प्लान में भी आपको 99 रुपये वाले प्लान की तरह 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान के सब्सक्राइबर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में कंपनी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दे रही।