इंटरनेट डेस्क। निजी टेलीकॉम कंपनी जियो ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के साथ मिलकर एक नए ऑफर की घोषणा की हैं। आपको बता दे जियो ने 'जियो मानसून ऑफर' पेश किया हैं, जिसके तहत वह ओप्पो का 4 जी स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 3.2 टीबी तक फ्री डेटा और 4,900 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। ध्यान रखें, जियो का ये ऑफर उसके पुराने प्रीपेड सिम यूज़र्स के लिए ही मान्य होगा।

बता दे जियो मानसून ऑफर के तहत ओप्पो 4 जी स्मार्टफोन की खरीद पर दिए जा रहे डेटा और कैशबैक लाभ को प्राप्त करने के लिए यूज़र्स को 198 रुपये और 298 रुपये वाले प्रीपेड पैक का चुनाव करना होगा। 198 रुपये वाले जियो प्लान पर ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डेटा दिया जाता हैं। इसके अलावा 299 रुपये वाले जियो प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा का लाभ दिया जाता हैं। दोनों प्लान की वैधता 28 दिनों की हैं।

जियो का मानसून ऑफर 28 जून 2018 से 25 सितंबर 2018 तक वैध होगा। इस ऑफर के तहत ओप्पो 4 जी फोन खरीदने वाले जियो यूज़र्स को 50 रुपये के 36 इंस्टेंट कैशबैक कूपन दिए जाएंगे, जोकि कुल मिलाकर 1,800 रुपये होता हैं। इसके अलावा 1,800 रुपये तक की कैशबैक की राशि 13वें, 26वें और 39वें रीचार्ज के बाद जियो मनी क्रेडिट के तौर पर ग्राहक को प्राप्त होगी। वही 198 रुपये पैक पर 600 रुपये का क्रेडिट दिया जाएगा।

इस प्रकार 4200 रूपये के कुल फायदे के बाद 'मेक माय ट्रिप' की तरफ से 1,300 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा, जोकि 31 मई 2018 तक वैध होगा। यूज़र्स को दो कूपन प्राप्त होंगे, जो रिचार्ज के 48 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Related News