जेट एयरवेज़ आर्थिक तंगी से जूझ रही है फंडिंग क्राइसिस के कारण ही जेट एयरवेज अब सिर्फ सात जहाज ही उड़ा पा रही है| जेट एयरवेज क्रू मेंबरों की सैलरी , जहाजों में तेल के खर्चे, सामान्य कर्मचारियों, व पायलटों की सैलरी के खर्चे तक नही निकाल पा रही है, और कर्ज देने वाले भी कर्जा देने में संकोच कर रहें है | काफ़ी समय से कर्ज में डूबी एयरलाइन Jet Airways पर संकट के घोर बादल मंडरा रहे हैं. 2002 में सबसे मजबूत एयरलाइन जेट एयरवेज ने 18 अप्रैल तक के लिए इंटरनेशनल उड़ानों को रद्द कर दिया है |

बोर्ड मीटिंग में हुई बातचीत ने एक बात साफ़ कर दी है की "जेट एयरवेज़ अपने ग्राहकों को ठगना नहीं चाहता है और न ही उन्हें कि कंपनी अब भी संचालन में है,इस भ्रम में रखना चाहती है। '1993 में नरेश गोयल एक ट्रेवल एजेंसी चलाते थे , जेट एयरवेज की शुरुआत दो बोइंग 737 के साथ हुई|


देश की पहली प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज का जेआरडी टाटा ने उद्घाटन किया| यह बात किसी आशचर्य से कम नही | कई वर्षो तक जेट एयरवेज़ ने हवाओ से बातें की व बेहतर सुविधाओं का लाभ भी दिया|

Related News