Itel ने भारत में नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Itel A47 को लॉन्च किया है। Itel का यह स्मार्टफोन 5MP का सेल्फी कैमरा, 3020mAh की बैटरी और 2GB तक की रैम के साथ पेश किया गया है। Itel A47 स्मार्टफोन कंपनी का इस साल लॉन्च किया गया दूसरा स्मार्टफोन है।

Itel A47: कीमत
Itel A47 स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 2GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस फोन को 5,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। डिवाइस 2 कलर कॉस्मिक पर्पल और आइस लेक ब्लू में पेश किया है जिसे Amazon India से 5 फरवरी से खरीदा जा सकता है।

Itel A47: स्पेसिफिकेशन्स
डिवाइस 5.5-इंच की IPS Full View डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज दी है। Itel A47 स्मार्टफोन को Android 9.0 Pie पर रन करता है।

Itel A47 स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में सेकेंडरी कैमरा डेप्थ इमेज सेंसर है। फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और सॉफ्ट फ्लैश दिया है। इसमें आपको ब्यूटी मोट और पोर्टेड मोड दिए हैं।

Itel A47 स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Itel A47 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक भी दिया गया है।


Related News