उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए आज यानी 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कई प्रतिबंध लागू कर दिए हैं, स्थिति एक बार फिर लॉकडाउन जैसी ही होगी लेकिन सरकार इन्हें सिर्फ प्रतिबंधों का नाम दे रही है, सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन दिन के लिए कई प्रतिबंध लागू किए हैं और इनका सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

इस दौरान सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिस आदि बंद रहेंगे, वैसे आपको बता दे अभी कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे है। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

यूपी सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि तीन दिन के दौरान सभी संस्थान जैसे बाजार, गल्ला मंडी, शहरी और ग्रामीण हाट, व्यावसायिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिस आदि बंद रहेंगे, तो इस दौरान सार्वजनिक साधनों के साथ रोडवेज बसों का अवागमन भी बंद रहेगा।

Related News