Technology news - सिर्फ इतनी कीमत में लॉन्च हुआ आईटेल ए27, जानिए क्या है खास
आईटेल ने भारत में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन आईटेल ए27 पहले ही लॉन्च कर दिया है। आईटेल ए27 में 5.45 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। जिसके साथ ही इसमें डुअल 4G VoLTE का सपोर्ट भी मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फोन को एंड्रॉइड 11 के गो एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। आईटेल ए27 का मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट से है।
आईटेल ए27 की कीमत आईटेल ए27 की कीमत 5,999 रुपये है। फोन को एक ही वेरिएंट यानी 2GB रैम और 32GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। आइटेल ए27 को तीन रंगों क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल रंगों में भी खरीदा जा सकता है।
आईटेल ए27 के स्पेसिफिकेशन: आइटेल ए27 में भी एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया जा रहा है। 5.45-इंच FW+ IPS डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया जा रहा है, जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है। Itel A27 में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलने वाली है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो itel A27 में 5MP का AI रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा रहा है. फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं। आईटेल ए27 में 4000mAh की बैटरी मिल रही है।
जियो के पहले स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट से है। जियो फोन नेक्स्ट में भी 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। फोन में क्वालकॉम का क्वाडकोर क्यूएम 215 प्रोसेसर मिल रहा है। जिसके साथ फोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है।