नोकिया का नया फोन नोकिया 9 लांच से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है। इसके बैक में एक पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। यानि की फोन में 5 कैमरा होंगे। हालाकिं यह फोन अभी लांच नहीं होगा क्योकिं इसका प्रोडक्शन काम चल रहा है लेकिन उम्मीद की जा रही है डिवाइस 2019 में लांच होगा।

फोन के लांच से पहले ही फोन के बारे में कई लीक्स देखने को मिले हैं। जिन्हे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है फोन 5 रियर कैमरा के साथ होगा। फोन में एलईडी फ्लैश भी होगा। फोन ग्लास बॉडी के साथ आएगा। फोन स्माल बेजल्स के साथ आएगा।

फोन में नॉच के अलावा सेल्फी कैमरा के लिए एक होल भी है। डिवाइस 6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है इसमें ऐंड्रॉयड पाई 9.0 होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। डिवाइस की रैम 8जीबी और इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। डिवाइस की बैटरी 4,150 एमएएच है।

Related News