IPL 2021, विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, टीम के 2 खिलाड़ी ने छोड़ा टूर्नामेंट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को तगड़ा झटका लगा है,टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। रिचर्डसन और जाम्पा ने निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है,आरसीबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
भारत में अभी कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से हालात काफी खराब हैं, इन सबके बीच आईपीएल 2021 की शुरुआत खिलाड़ियों के लिए कुछ राहत की खबर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे एक-एक कर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, अब आरसीबी के दो खिलाड़ी रिचर्ड्सन और जाम्पा भी अपने घर लौटने को तैयार हैं।