हद से ज्यादा सस्ता हुआ भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G
Realme ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया है। नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें 5G के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट और दमदार बैटरी दी गई है।
अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो बता दें कि Realme X50 Pro 5G की कीमत में सीधे 10,000 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को खरीदने का यह अच्छा मौका हैं क्योंकि अब यूजर्स इसे सस्ते दाम में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।
Realme X50 Pro 5G कंपनी का ही नहीं बल्कि भारत का भी पहला 5G स्मार्टफोन है और ऐसे में यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी है। कंपनी की सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस स्मार्टफोन की कीमत में की गई कटौती से जुड़ी घोषणा की है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि Realme X50 Pro 5G नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-काॅमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है।
Realme X50 Pro 5G की कीमत में पूरे 10,000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद इसके 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 41,999 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज माॅडल को अब यूजर्स 47,999 रुपये के बजाय केवल 37,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैै।