Apple iPhone इन दिनों युवाओं की पसंद बने हुए है। एप्पल ने हाल ही में iPhone XS लॉन्च किया था जिसका 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 99,900 रूपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,14,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,34,900 रुपये में उपलब्ध है। ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि भारत की तुलना में कई अन्य देशों में iPhone सस्ता मिलता है। हम आपको उन देशों के बारे में बता रहे है जहाँ पर भारत की तुलना में iPhone XS बहुत सस्ता मिलता है।

अमेरिका - अमेरिका में अलग अलग राज्यों में अलग टैक्स प्रणाली होने के कारण कीमतों में अंतर हो सकता है। लेकिन आप यहाँ पर iPhone XS 999 से लेकर 1092 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर खरीद सकते है जो कि भारत के 73,500 और 80,300 रूपये के बराबर है। इसका मतलब है कि आप लगभग 26,400 रूपये बचा सकते है।

कनाडा - कनाडा में iPhone XS की कीमत 1379 कनाडा डॉलर है जो कि भारत के 77,400 रूपये के बराबर है। चूँकि भारत में iPhone XS की शुरूआती कीमत 99,900 रूपये है और इस तरह से आप लगभग 22,500 रूपये बचा सकते है।

जापान - जापान में iPhone XS 64 जीबी की कीमत 1,21,824 येन है जो कि भारतीय मुद्रा में 80,000 रूपये के बराबर है। इस तरह आपको 19,900 रूपये की बचत हो सकती है।

हांगकांग - हांगकांग में iPhone XS 64 जीबी की कीमत 8,599 हांगकांग डॉलर है जो कि भारतीय मुद्रा में 80,700 रूपये के बराबर है। इस तरह आपको 19,200 रूपये की बचत हो सकती है।

दुबई और यूएई - दुबई और यूएई में iPhone XS 64 जीबी की कीमत 4,229 दिरहम है जो कि भारत के 80,700 रूपये के बराबर है। इस तरह आपको 19,200 रूपये की बचत हो सकती है।

Related News