देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी JIO को अक्टूबर में जबरदस्त मुनाफा हुआ था। कंपनी से 17.6 लाख सब्सक्राइबर जुड़े हैं। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को जहां भारी नुकसान हुआ, वहीं कुल 14.3 लाख यूजर्स ने दोनों कंपनियों को छोड़ दिया है। डेटा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी किया जाना है।

इतने यूजर्स ने छोड़ा एयरटेल: ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 4.89 लाख यूजर्स एयरटेल को छोड़ चुके हैं। जबकि Vodafone Idea ने 9.64 लाख यूजर्स गंवाए हैं। अब एयरटेल यूजर्स की संख्या 35.39 करोड़ हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सितंबर में 2.74 लाख यूजर्स कंपनी से जुड़े. आपको बता दें कि यूजर्स की संख्या बढ़ने के बाद अब जियो का उपभोक्ता आधार 42.65 करोड़ हो गया है। सितंबर में यह आंकड़ा 1.90 करोड़ था। वहीं वोडाफोन आइडिया का उपभोक्ता आधार 26.90 करोड़ रुपये है। सितंबर में यह 10.77 लाख थी।



अक्टूबर में बढ़ी यूजर्स की संख्या: रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर के अंत तक भारत में कुल 118.96 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं। शहर में यूजर्स की संख्या 65.88 करोड़ और ग्रामीण यूजर्स की संख्या 65.88 करोड़ है। आपको बता दें कि वायरलेस सेगमेंट के मामले में बीएसएनएल और एमटीएनएल ने जियो को पीछे छोड़ दिया है। बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी 9.91 फीसदी है, जबकि दूरसंचार बाजार में जियो की हिस्सेदारी 90.09 फीसदी है। एयरटेल की 29.83 फीसदी और वोडाफोन आइडिया की 22.91 फीसदी हिस्सेदारी है।

Related News