ऐपल के हालिया लॉन्च iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स का भारत समेत दुनियाभर में जलवा दिख रहा है, तभी तो iPhone 12 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G मोबाइल हो गया है और इसने Huawei, OnePlus, Samsung, Oppo समेत अन्य पॉप्युलर कंपनियों के ढेरों 5जी स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ दिया है।

ऐपल के नए iPhone ने बड़ा कमाल किया है। यह iPhone 12 है। ऐपल का iPhone 12 अक्टूबर में 2 हफ्ते की सेल्स के भीतर ही दुनिया का बेस्ट-सेलिंग 5G स्मार्टफोन बन गया है। यह बात काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने कही है।


काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने कहा है कि iPhone 12 के साथ लॉन्च हुआ iPhone 12 Pro अक्टूबर में दूसरा बेस्ट-सेलिंग 5G मॉडल रहा है। यानी, बिक्री के लिए मामले में यह दूसरे नंबर पर रहा है।

अक्टूबर में टॉप 10 5G स्मार्टफोन मॉडल्स में Huawei Nova 7 5G चौथे नंबर पर रहा है। बिक्री में इस स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 3 फीसदी रही है। कुछ इतनी ही हिस्सेदारी Huawei P40 5G की रही है। वहीं, Oppo A72 5G की हिस्सेदारी भी 3 फीसदी रही है।

Related News