आज के समय में अगर स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जिसकी गिनती सबसे महत्वपूर्ण चीजों में होती है। हम अपनी हर एक छोटी बड़ी जरूरत के लिए स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं। फोन को हम हर जगह कैरी करते हैं। कई बार हम फोन को बाथरूम में भी ले जाते है। ऐसे में कई बार फोन पानी में भी गिर जाता है।

फोन के पानी में गिर जाने के बाद उसे ठीक करवाना होता है जिसमे काफी खर्चा आता है लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को ठीक कर सकते हैं।

आपका फोन कभी गलती से भी पानी में गिर जाए तो सबसे पहले जितनी जल्दी हो सके उसे पानी से बाहर निकाल लीजिये, असल में कुछ स्मार्टफ़ोन में वॉटरप्रूफ कोटिंग होती है जिसकी वजह से वो पानी में कुछ सेकंड तक भी सुरीक्षित रह पता है।

फोन को पानी से निकालने के बाद जितना जल्दी हो इसे ऑफ कर देना है। ऐसा करने से येफोन की पावर सप्लाइ बंद हो जाती है और उसके सर्किट आदि में गड़बड़ी नही आती है।

फोन अगर ओपन हो सकता है तो उसकी बैटरी सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, स्टाइलस, केस, कवर आदि सबकुछ निकाल दें। इसके बाद सूखे कपड़े से फोन को अच्छे से पोंछ कर इसे सुखाये ताकि फोन को ज्यादा नुकसान ना पहुँचने पाये। इसके लिए आप ड्रायर की मदद ले सकते हैं या फिर आप किसी ड्राई बैग में बंद कर कर के चावल में लगभग 48 घंटे के लिए फोन छोड़ दें।

टाइम से पहले उसमें से फोन को यह देखने के लिए ऑन ना करें कि वो चलने लग गया है या नहीं क्योंकि अगर पानी में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है वरना आपका मोबाइल हमेशा के लिए काम करना बंद कर सकता है।

हालांकि आपको ये बताते चलें की यहाँ पर बताए गए सभी प्रयास करने के बाद यह शत प्रतिशत जरूरी नहीं है की आपको फोन पानी में जाने के बाद सही हो ही जाएगा हाँ इस तरह के प्रयास से खराब होने से बचाया जा सकता है।

Related News