Truecaller एक ऐसा ऐप है जिसकी लोक प्रियता बहुत ज्यादा है, एंड्रॉइड स्मार्टफोन रखने वाले ज्यादातर लोगों के फोन में Truecaller ऐप होता है। आपको बता दें कि यह एक ऐसा ऐप है जो आपको अज्ञात लोगों के नाम बताता है जो भी आपको फ़ोन करते हैं। सापके जानकारी के लिए बता दे आज के समय में Truecaller के 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है यानी कि इतने लोगो ने अपने Mobile में Truecaller एप को डाउनलोड किया हुआ है।


लेकिन आपको बता दे इस ऐप के जरिए आपके पर्सनल इनफार्मेशन का पता लगाया जा सकता है। जानते है इसके बारे में Truecaller डाउनलोड करने के बाद Truecaller को Permission मिल जाती है, और वह हमारी Contact List को Access कर देता है और हमारी Contact List में जितने भी नंबर होते है वह Sync के द्वारा अपने Server पर Upload कर देता है।


इस पर प्रोफाइल बनाने के बाद आपका Number Publicly Visible होता है, और जब आप ऑनलाइन होते है तो Truecaller में इसका पता चल जाता है। और आपके Last Call की जानकारी भी इसमें दिख जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके निजी जानकारियों को कोई एप एक्सेस नहीं कर पाएं तो जल्दी से इस ऐप को डिलीट कर दे।

Related News