इन दिनों आपने सुना होगा कि फोन को चार्ज करते समय आग लग जाता है, और बहुत बार स्मार्टफोन चार्ज के दौरान फट जाता है और यूजर्स को जख्मी भी हो जाते, लेकिन आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है। स्मार्टफोन को फटने के बड़ी-बड़ी वजह भी सामने आई है, जो किसी को चार्ज करते समय किसी न किसी कारणवश गर्म होकर फट जाते हैं,आज हम आपको इसी कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।


1.अगर आपकी बैटरी पुरानी हो गई है तो जल्द से जल्द बदल दे, ध्यान रहे कि मैन्यूफैक्चर की ही बैटरी को इस्तेमाल करे। अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

2.स्मार्टफोन को ऐसी जगह रखकर चार्ज न करें,जहां जल्दी से जलने वाले सामान ना हो।

3.चार्ज के समय स्मार्टफोन को ड्राइव करते समय या तकिए के निचे ना रखें। इससे स्मार्टफोन में गर्मी हो सकती है।

4.चार्जिंग के दौरान फोन पर कोई दबाव न बनाएं और एक्सटर्नल प्रेशर से स्मार्टफोन में कंप्रेशन की परेशानी भी आ सकती है।

5 .जिन स्मार्टफोन में लिथियम आयन बैटरी दी जाती है उन्हें स्मार्टफोन को कभी भी ओवर चार्जर ना करें।

Related News