आज हम आपको सैमसंग के एक बहुत खास स्मार्ट फोन के बारे में बताने ज रहें हैं। हम बात करें रहें हैं Samsung A51 कि जो बहुत जल्द भारत में लाॅन्च होगा। अगर आपको नया फोन लेना है तो आप थोड़े समय और रुक जाओ क्योकि सैमसंग का ये फ़ोन सच में बहुत लाजबाब है।

Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड ​Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2040×1080 पिक्सल है। फोन को Exynos 9611 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें मौजूद स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

वहीं फोन में 48 + 12 + 5 + 5 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप ​मौजूद है। वहीं यूजर्स 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से खूबसूरत सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। वैसे पस्तुरे क्वालिटी की बात करे तो ये बहुत ही जबरदस्त फ़ोन है।

बात करें अगर हम इस फोन के बैटरी कि तो इस फोन मे आपको 4000mAh कि बड़ी बैटरी 15 वॉट फास्‍ट-चार्जिंग के साथ देखने को मिलती हैं। बात करें इस फोन कि तो जैसे हमने आपको बताया कि यह फोन बहुत खास हैं इस फोन कि कीमत ₹20,000 रुपए से ₹23,000 रुपए के बीच होगी।

अगर आपका बजट बहुत कम है तो आप सैमसंग का Galaxy A71 फ़ोन ले सकती है ये भी बहुत लाजबाब फ़ोन है। Samsung Galaxy A71 में 2400×1080 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64 + 12 + 5 + 5 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें भी 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

Related News