साल 2020 में वैसे तो कई स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं जो बढ़िया स्पेक्स और कैमरा क्वालिटी ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर आप बढ़िया तस्वीरें लेना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि बाज़ार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जो बेस्ट कैमरा क्वालिटी ऑफर करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फोंस के बारे में बता रहे हैं जो बढ़िया कैमरा क्वालिटी ऑफर करते हैं।

iPhone 11 Pro: Apple iPhone 11 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन को एक 5.8-इंच की एक सुपर Retina XDR डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया हैiPhone 11 प्रो और प्रो मैक्स ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है। सभी 12-मेगापिक्सल सेंसर हैं, जिसमें एक वाइड-एंगल, एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस है। अपफ्रंट में iPhone 12 जैसा ही 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसमें सभी समान फीचर्स होंगे।

Google Pixel 4: Pixel 4 में 5.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलित है जो HDR सपोर्ट के साथ आती है और इसका रेज़ोल्यूशन 444ppi है, वहीं Pixel 4 XL 6.3 इंच के QHD+ पैनल के साथ आया है और इसका रेज़ोल्यूशन 537ppi है। कैमरा की बात करें तो Pixel 4 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12.2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है और इन दोनों लेंस का अपर्चर क्रमश: f/2.4 और f/1.7 है। रियर कैमरा 30fps पर 4K विडियो सपोर्ट करता है और 120fps पर 1080p विडियो सपोर्ट करता है। डिवाइसेज़ के front कैमरा की बात करें तो यहां 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिल रहा है जिससे 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Huawei P30 Pro: 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है।


Xiaomi Mi Note 10: Mi Note 10 में 6.47 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। और डिस्प्ले के टॉप पर एक डॉट नौच दिया गया है।Mi Note 10 के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का प्राइमरी कैमरा, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 12MP का सेंसर, 5MP का टेलीफ़ोटो लेंस (50x डिजिटल ज़ूम के साथ), 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम के साथ 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर तथा मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, डॉट नौच में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ज़ूमिंग कैपबिलिटी के अलावा, Mi Note 10 AI ब्यूटी, AI सीन रेकोग्निशन, पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाईट सीन मोड और 4K विडियो शूटिंग कैपबिलिटी ऑफर करता है।

Related News