लगातार ही Xiaomi के Mi और Redmi स्मार्टफोन पर 'Google Keeps Stopping की बात हो रही है। यह परेशानी किसी एक क्षेत्र में नहीं है बल्कि दुनियाभर के यूजर्स को आ रही है। इस परेशानी को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर ही भी पोस्ट शेयर किए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप क्रैश तब से यूजर्स को झेलना पड़ रहा है जब से लेटेस्ट Google ऐप अपडेट आया है। इसके बाद से ही Google सर्विसेज अचानक क्रैश हो रही हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Mi और Redmi स्मार्टफोन में इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

कैसे फिक्स करें गूगल ऐप्स:
सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है।
फिर जब आप अपने फोन की सेटिंग में पहुंच जाएं तो उसके बाद आपको Applications/Apps पर जाना है।
इसके बाद आपको Google Apps पर क्लिक करना है। जब आप ऐसा कर लें तो उसके बाद आपको ऊपर सीधे हाथ में तीन डॉट्स दिखाई दे रहे होंगे।
आपको उन तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। क्योंकि आपको यह परेशानी Google Apps के नए अपडेट की वजह से हो रही है।
आपको उन तीन डॉट्स पर क्लिक कर Uninstall Update पर क्लिक करना है। फिर आपका लेटेस्ट अपडेट Uninstall हो जाएगा।
इसके बाद Auto updates के ऑप्शन को डिसएबल कर देना है। इसके बाद आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Related News