अगर आपके फ़ोन में भी आते है बार बार फालतू विज्ञापन, तो ऐसे करे ब्लॉक
अगर आप भी इंटरनेट सर्फिंग कर रहे है या फिर मूवी का लुफ्त उठा रहे है और ऐसे में कई फालतू विज्ञापन आ रहे है और अपना पूरा मजा खराब कर रहे है तो आज हम इससे छुटकारा पाने के लिए एक खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है इस टिप्स के बारे में |
ऐसे करे अपने फ़ोन पर विज्ञापन को ब्लॉक -सबसे पहले आप अपने फ़ोन में प्राइवेट DNS ऑप्शन को सर्च करे इसके बाद प्राइवेट DNS फीचर पर क्लिक करे |
अब आपको तीन ओशन दिखेंगे ऑफ़, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर हॉस्टमेन अब लास्ट ऑप्शन को चुने इसके बाद अपने स्वंय DNS होस्टनेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम दिखेगा |
अब कॉलम में आप बिना कोट्स और हिट के बस dns.adguard.com टाइप करे अब आपका फ़ोन AdGuard के DNS सर्वर का इस्तेमाल करे और विज्ञापन को डिवाइस तक पहुंचने से रोक देगा