टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।

Idea Cellular ने 159 रुपये की कीमत वाला नया रीचार्ज पैक पेश किया है। जिसमें Vodafone के 159 रुपये वाले पैक वाले फायदे ही शामिल हैं। 159 रुपये की कीमत वाले आईडिया के नए रीचार्ज पैक में यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा हैं।

आईडिया के 159 रुपये वाले रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 28 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा हैं। ध्यान दे, इस पैक में ग्राहकों को हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल मिलेंगे और सप्ताह में 1000 मिनट।

बात करें डेटा स्पीड की तो ग्राहकों को इस पैक में प्रतिदिन 1 जीबी डेटा तेज स्पीड से दिया जाएगा। लिमिट क्रॉस होने के बाद यूज़र को हर 10 केबी के लिए 4 पैसे शुल्क अदा करना होगा।

दोस्तों आईडिया के नए रिचार्ज प्लान के बारे में टिप्पणी करने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें। साथ ही हमारे टेक चैनल को फॉलो करें।

Related News