इस साल की शुरुआत से बाजार में फोल्डेबल फोन की काफी चर्चा रही। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung और फिर बाद में चीनी कंपनी Huawei ने इस सेगमेंट में अपना स्मार्टफोन पेश किया। Huawei के फोल्डिंग Smart Phone Mate X को लेकर अभी तक कई लीक खबरें और जानकारियां सामने आ चुकी हैं, वहीं अब IFA 2019 इवेंट में Huawei के सीईओ Richard Yu ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी अगले महीने यानि अक्टूबर में अपने फोल्डिंग Smart Phone Mate X को मार्केट में उतारेगी।

बताया कि इस फोन की मैन्यूफेक्चरिंग बहुत ज्यादा महंगी है, Huawei Mate X को खोलने पर इसमें 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखाई देगा। जो कि 2480×2200 पिक्सल का रेल्यूलेशन देती है। जबकि बंद करने पर 6.6 इंच की मेन डिस्प्ले के रूप में 2480×1148 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिग फीचर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 40 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है.,इस कैमरे का उपयोग सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है।

Related News