स्मार्टफोन आने के बाद से हमारी जरूरतें भी काफी बदल गयी हैं। स्मार्टफोन की मदद से इंटरनेट चलाना भी काफी सुलभ हो गया हैं। तेजी से बढ़ती तकनीक हमारे लिए काफी चीजों को आसान बना रही हैं। आजकल अधकतर कामों के लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं। इंटरनेट यूज़र्स 'वाई-फाई' सुविधा की तलाश में अक्सर देखे जाते हैं। वाई-फाई के माध्यम से एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता हैं।

वाई-फाई के जरिये किया गया कनेक्शन सिर्फ इंटरनेट शेयरिंग प्रदान करने की सुविधा देता हैं। वाई फाई के लिए मॉडेम डिवाइस भी काफी अहम मानी जाती हैं। मॉडेम अच्छी गुणवत्ता का हो तो इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी सुलभ हो जाती हैं। यदि आप वाई-फाई के लिए मॉडेम का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार इंटरनेट स्पीड कम आने की समस्या आपके समक्ष आती ही होगी। लेकिन वाई-फाई को कुछ तरीकों से तेज बनाया जा सकता हैं।

यदि आप वाई-फाई इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा ध्यान रखें, आपका राउटर किस वाई-फाई चैनल का प्रयोग कर रहा है। यदि आप यह जानना चाहते हैं तो 'फ्री टूल inSSIDer' के इस्तेमाल से यह जान सकते हैं। OsX पर विकल्प के बटन को दबाकर वाई-फाई प्रिफ्रेन्स मेनू प र क्लिक करें। ऐसा करने से आप मालूम कर सकेंगे कि, आपका राउटर किस चैनल पर चल रहा है।

Related News