जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है Honor का दमदार स्मार्टफ़ोन, कीमत है सिर्फ इतनी
चीन की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तथा हैंडसेट बनाने वाली कंपनी हुआवेई के सब ब्रांड हॉनर अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Honor View 20 को 29 जनवरी के दिन भारत में लॉन्च करेगी। लॉन्च के दूसरे दिन ही इस फोन को अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर कमिंग सून के तौर पर लिस्ट कर दिया गया था। इस फोन की खूबियों में 48 मेगापिक्सल सोनी सेंसर कैमरा, किरिन 980 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 4000 एमएएच बैटरी और सेल्फी के लिए इन डिस्प्ले कैमरा है।
खास तौर पर इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2310 पिक्सेल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिहाज से इस फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हॉनर ब्रांड का ये फोन एंड्राइड लेटेस्ट वर्जन 9.0 पाई पर चलेगा। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरज कैपेसिटी दी गई है।
इस फोन की कैमरा फीचर्स में बैक पैनल पर दो सेंसर सेटअप दिया गया है। यह प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो सोनी का आईएमएक्स586 कैमरा है और साथ में 3डी टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया गया है जो इमेज का डेप्थ कैपचर करेगी।
पावर बैकअप की बात करें तो इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Honor View 20 की शुरुआती कीमत 29,000 हो सकती हैं। आने वाली 29 जनवरी को लॉन्च तारीख के दिन सभी जानकारी सामने आ जाएंगे।