हीरो ने पेश की बहुत ही आकर्षक बाइक, जो देगी बाकी बाइक्स को टक्कर
ऑटोमोबाइल कम्पनी हीरो ने हाल ही में हस्तुर बाइक पेश की है। यह बाइक ऑटो एक्सपो 2014 में शोकेस की गई थी। इस बाइक को हीरो और ईबीआर के द्वारा यह बाइक बनाई गयी है, इस बाइक का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। Hero Hastur के कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी। इस बाइक का मुकाबला कोई और बाइक सायद ही कर सकता है।
इंजन- इस परफॉर्मेंस बाइक में 620 सीसी, पैरालल ट्विन, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 78 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देगा।
हीरो हस्तुर में 620 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो की 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता सकता है, लेकिन अभी यह बता पाना मुश्किल है की यह बाइक कब भारत में लॉन्च होगी।
कीमत : यह बाइक 5 लाख से 6 लाख रूपये के आसपास हो सकती है, लुक्स में यह बाइक काफी महंगी बाइक्स को पीछे छोड़ती है।