JIO के उड़ गए होश,गूगल ने लांच किया दमदार 4G फ़ोन,कीमत है 499
google ने अपना नया 4जी फीचर फोन Wizphone WP006 लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए फोन की कीमत 500 रुपये है। गूगल का यह फोन लुक और डिजाइन में Jio Phone की तरह ही है। यह फोन जियो फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। गूगल ने इस फोन को इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया है। अगर भारत में यह लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 500 रुपए के करीब ही होगी।
इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 512MB का रैम दिया गया है। गूगल का यह फोन JioPhone की तरह ही KaiOS पर चलता है। इस फीचर फोन को पावर देने के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें VGA कैमरा दिया गया है।
इस फोन के जरिए आप कॉलिंग, म्यूजिक या वीडियो और यहां तक की मैसेज भी किए जा सकते हैं। इसके अलावा व्हाटअप , फेसबुक और यूट्यूब का आनंद भी लिया जा सकता है।